हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं ड्राइवर एक लाख रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

 




- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को मिली बड़ी सफलता- लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले सोनिया अग्रवाल ने की थी रिश्वत की मांग

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा उनके ड्राइवर कुलबीर को एक लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपी कुलबीर को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में जांच जारी है।

सरकारे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक जेबीटी टीचर है और उसका विवाह जिला झज्जर के गांव रौद निवासी नीलम से हुई थी।

नीलम हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। विवाह के बाद नीलम तथा शिकायतकर्ता के बीच में पारिवारिक विवाद रहने लगा। इसके बाद नीलम ने 25 नवंबर 2024 को हरियाणा महिला आयोग में शिकायतकर्ता के खिलाफ दरखास्त दे दी।

दरखास्त देने के बाद हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल द्वारा उसे अलग-अलग तारीखों पर मिलने के लिए बुलाया गया। इस दौरान सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने शिकायतकर्ता से मामला निपटने के लिए रिश्वत देने की बात कही।

सोनिया अग्रवाल ने 12 दिसंबर 2024 को शिकायतकर्ता को मामला निपटाने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत उसके ड्राइवर कुलबीर को देने के लिए कहा। आज 14 दिसंबर को सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने शिकायतकर्ता को रिश्वत के एक लाख रुपये हिसार देने के लिए कहा।

एसीबी की टीम ने आरोपितों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीम बनाई। एक टीम को खरखोदा भेजा गया जबकि दूसरी टीम को हिसार भेजा गया। एसीबी की टीम ने ड्राइवर कुलबीर को हिसार के जिंदल पार्क के निकट एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

इस मामले में खरखोदा से सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इसकी जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपितों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, रोहतक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा