तेलंगाना से कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
हैदराबाद, 27 अगस्त (हि.स.)। तेलंगाना में राज्यसभा चुनाव में नामांकनपत्र वापस लेने की समय सीमा समाप्त हाेने के कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी काे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
तेलंगाना में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पद्मराजन ने नामांकन किया था। विधायकों का समर्थन न होने के कारण पद्मराजन का नामांकन खारिज कर दिया गया। इस चुनाव में सिंघवी एकमात्र उम्मीदवार थे। मंगलवार को नामांकन वापसी का समय पूरा होने के बाद
कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। कांग्रेस के उपाध्यक्ष निरंजन ने उनकी ओर से चुनाव अधिकारी से प्रमाणपत्र हासिल किया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक सिंघवी लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। वर्ष 2001 से वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। वह दो कार्यकाल (2006, 2018) तक राज्यसभा के सदस्य बने रहे। इस साल मार्च में हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ा था लेकिन भाजपा के उम्मीदवार से हार गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव / सुनील सक्सेना