लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 30 से अधिक घायल

 


फिरोजाबाद, 08 जून (हि.स.)। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 51 के पास में हुआ। जहां श्रद्धालुओं की एक बस अचानक एक्सप्रेस-वे से नीचे खाई में पलट गई। बस के खाई में पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर आस के ग्रामीण पहुंच गए।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक्सप्रेस वे पर मौजूद कर्मचारी व पुलिस ने प्रयास कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया। हादसे का शिकार लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जो कि वैष्णो देवी दर्शन के बाद वृदावन आए थे। जहां से वह वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे। बस में करीब 65 सवारियां थीं, जिनमें करीब 30 से अधिक यात्री घायल हुये हैं।

घायलों में भूषण कुमार साहू निवासी छत्तीशगढ़ पटोरा, नूतन साहू निवासी आरकार जिला बालोद थाना सनोल, भाग्य लक्ष्मी, नेमा निवासी आमा लोरी जिला जिला दुर्ग, कांति यादव, पुष्पेंद्र निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, गीता ठाकुर निवासी आमा लोरी, परशराम निवासी मर्रा थाना उदई जिला दुर्ग, आरती साहू निवासी रायपुर, कारती ठाकुर निवासी आमा लोरी, पुलेस्वर प्रसाद साहू निवासी रायपुर, प्रतिभा निवासी बतौरा जिला दुर्ग, तामेस्वरी निवासी आमा लोरी, विमला बाई निवासी आमा लोरी, पूर्णिमा निवासी आमा लोरी, चेतन लाल मटियारा, लक्ष्मी मटियारा निवासी आमा लोरी आदि है।

इंस्पेक्टर नसीरपुर शेर सिंह का कहना है बस चालक को नींद की झपकी आने से संभवत: हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह का कहना है कि बस हादसे का शिकार हुई है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश