बीएसएनएल के दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में भेजे गए

 


नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भोपाल (मध्य प्रदेश) में कार्यरत एक प्रधान महाप्रबंधक और एक एसडीई को 15,000 रुपये की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को भोपाल की सक्षम अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर बीएसएनएल एसडीई और प्रधान महाप्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता का आरोप है प्रधान महाप्रबंधक द्वारा उसे विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आरोप पत्र जारी किया गया था लेकिन इस मामले में आगे की कार्यवाही लंबित थी। बीएसएनएल प्रधान महाप्रबंधक ने उसके पक्ष में लंबित आरोप पत्र के सौहार्द्रपूर्ण निपटान के लिए 40,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत यह भी थी कि एसडीई ने कहा था कि यदि वह मांगी गई रिश्वत नहीं देगा तो प्रबंधन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

एसडीई ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को यह भी सूचित किया कि प्रधान महाप्रबंधक ने शुरू में रुपये की राशि का भुगतान करने के लिए कहा था। कुल रिश्वत में से 15,000 रुपये पहले एवं शेष राशि बाद में दी जा सकती है। शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया और प्रधान महाप्रबंधक को शिकायतकर्ता से 15,000 रु. रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

भोपाल में पीजीएम के परिसर में तलाशी ली गई, जिसमें 8 लाख रुपये नकद, 240.5 ग्राम सोना और 1915 ग्राम चांदी की वस्तुएं और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए। बाद में बीएसएनएल के एसडीई को भी सीबीआई ने दबोच लिया। एसडीई के परिसर में तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और लॉकर की चाबियां बरामद की गईं।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल