थाईलैंड में नौकरी की पेशकश के बारे में सावधानी बरतेंः अरिंदम बागची

 


नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से थाईलैंड में नौकरी की पेशकश लेने से पहले सावधानी बरतने का आग्रह किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि आईटी कंपनियां थाईलैंड में रोजगार के अवसरों के बहाने भारतीय कामगारों की भर्ती करती हैं जिन्हें बाद में अवैध रूप से म्यांमार ले जाया जाता है। हमारे प्रयासों की बदौलत हमने कुछ लोगों को बचाने में मदद की है। हम भारतीय नागरिकों से वहां नौकरी के प्रस्ताव लेने से पहले सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप