भारत ने कतर से उठाया भगोड़े जाकिर नाइक का मुद्दा

 


नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। कट्टरपंथी मजहबी प्रचारक और भगोड़े जाकिर नाइक को कतर में आयोजित फीफा फुटबाल विश्वकम में आमंत्रित किए जाने का मुद्दा भारत ने कतर सरकार के सामने उठाया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि कतर सरकार की ओर से सूचित किया गया है कि जाकिर नायक को उसकी ओर से कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया था। प्रवक्ता ने कहा कि मलेशिया में पनाह लेने वाले भगोड़े जाकिर नायक को भारत भेजे जाने के संबंध में वहां की सरकार से कहा गया है। यह मामला कतर अधिकारियों के साथ उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि फुटबाल विश्वकप के दौरान नायक को मजहबी तकरीर करने के लिए बुलाया गया है। जिसकी तीखी आलोचना की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुफल