राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट पर घना कोहरा, 80 उड़ानें प्रभावित

 


नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से सड़क, रेल और विमान यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है । दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर जीरो दृश्यता के कारण करीब 80 उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारियों के अनुसार, आज सुबह 8.30 बजे तक एयरपोर्ट से जाने वाली करीब 80 फ्लाइट लेट हैं। खराब मौसम की वजह से उड़ानों के परिचालन में दिक्कत आ रही है। उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर को सुबह छह बजे के बीच तक खराब मौसम की वजह से कुल 58 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद