गृह मंत्री ने किया सातवें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2024 का उद्घाटन
Sep 13, 2024, 20:13 IST
नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां सातवें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2024 का उद्घाटन किया। दो दिन के इस सम्मेलन में उभर रही राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों के समाधान पर राज्यों और सशस्त्र बलों के शीर्ष पुलिस अधिकारी मंथन करेंगे।
इस दौरान वार्षिक डीजी और आईजी सम्मेलन दौरान लिए गए निर्णय को जमीन पर उतराने के लिए राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से बनाए गए डैशबोर्ड लॉन्च किया गया।
सम्मेलन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन गुमनाम शहीदों की याद में बनाए गए शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा