एबीवीपी का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर तक दिल्ली में होगा

 




नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होगा। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि इस अधिवेशन में देशभर से छात्र और युवा महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद के लिए एकत्रित होंगे।

याज्ञवल्क्य शुक्ल और परिषद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने गुरुवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अधिवेशन के पोस्टर लांच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर से करीब 10 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि यह एबीवीपी के 75वें वर्ष का अधिवेशन है, जो कि एबीवीपी के देश के प्रमुख छात्र संगठन के रूप में यात्रा के विभिन्न पड़ावों को भी रेखांकित करेगा। देश के कोने-कोने से दिल्ली में विद्यार्थी पहुंचेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों के मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।

शुक्ला ने कहा कि हम युवाओं की राष्ट्र के प्रति कुछ जिम्मेदारी है। हम इन मुद्दों पर भी अपनी भूमिका तय करेंगे। उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से 75 विद्यार्थी अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन यात्रा के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के अध्ययन के लिए यात्रा पर जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में एबीवीपी दिल्ली प्रांत के मंत्री हर्ष अत्री, एबीवीपी दिल्ली प्रांत की प्रांत सहमंत्री मीनाक्षी और परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

/दधिबल