कोरोना के वेरिएंट जेएन.1 से रविवार को 63 लोग हुए संक्रमित
Dec 25, 2023, 14:55 IST
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। कोरोना के नये वेरिएंट जेएन.1 के मामलों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को देश भर में कोरोना के इस नये वेरिएंट से 63 लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमण के सबसे अधिक मामले गोवा से आए हैं।
मंत्रालय के अनुसार रविवार को गोवा में नये वैरिएंट से 34 लोग संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र से 09, कर्नाटक में 08, केरल से 06, तमिलनाडु से 04 और तेलंगाना से 02 लोग कोरोना के इस नये वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को देशभर में कोरोना के कुल 656 नए मामले सामने आए ।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल