लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल के तीन सीटों पर तीन बजे तक 60.60 फीसदी मतदान

 


सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (हि.स)। लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 60.60 फीसदी मतदान पड़े है।

चुनाव आयोग के अनुसार दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र में अब तक 61.97 पड़े है। बालुरघाट और रायगंज लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 59.53 और 60.20 पड़े है। पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 51.17 लाख मतदाता करेंगे। तीन लोक सभा सीट पर कुल मिलाकर 5,298 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग में 1,999, रायगंज में 1,730 और बालुरघाट में 1,569 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा/सुनीत