कैबिनेट : भारतीय रेलवे में 6 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी

 


नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे में 6 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। केंद्र सरकार 12,343 करोड़ (लगभग) रूपये किन परियोजनाओं के100 प्रतिशत वित्त पोषण करेगी।

सरकार के अनुसार परियोजनाएं 6 राज्यों - राजस्थान, असम, तेलंगाना, गुजरात, आंध्र प्रदेश और नागालैंड के 18 जिलों को कवर करती हैं।

इससे हर साल 87 मिलियन टन प्रति वर्ष का अतिरिक्त माल ढुलाई होगी। भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 1020 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। साथ ही उक्त 6 राज्यों में लोगों को लगभग 3 करोड़ मानव दिवस का रोजगार मिलेगा। इसके अलावा रसद लागत, तेल आयात और सीओ2 उत्सर्जन में कमी आयेगी।

रेलवे के यह रूट हैं : राजस्थान में जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर-चंदेरिया, असम में रेलकम रोड ब्रिज के साथ अगथोरी-कामाख्या, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मोटुमारी-विष्णुपुरम और मोटुमारी में रेल ओवर रेल, असम व नागालैंड में लुमडिंग- फुरकेटिंग।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/प्रभात