अमरेली में आकाशीय बिजली गिरने से 5 खेत श्रमिकों की मौत

 


अमरेली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अमरेली जिले की लाठी तहसील के आंबरडी गांव में अकाशीय बिजली गिरने से पांच खेत श्रमिकों की मौत हो गई। सभी श्रमिक शनिवार शाम कपास के खेत में काम करके लौट रहे थे। तीन अन्य लोग भी घटना से दहशत में आ गए, उन्हें ढंसा के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग हैं।

अमरेली के कलक्टर अजय दहिया ने बताया कि लाठी के आंबरडी गांव में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस से लाठी हॉस्पिटल ले जाया गया है। एक अन्य श्रमिक के अनुसार वे सभी कपास के खेत में काम करने गए थे। खेत में काम करने के दौरान बारिश शुरू हो गई। इसके बाद किसान ने उन्हें घर लौटने को कहा। वे सभी घर की ओर लौट रहे थे कि रास्ते में उन पर बिजली गिरी। श्रमिकों की मौत से उनके परिवार में मातम पसरा है। प्रशासन की ओर से जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय