उत्तराखंड : काेलकाता से कालामुनी घूमने आए 45 यात्री बर्फबारी में फंसे, पुलिस ने सभी को सुरक्षित निकाला
- पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी से सड़कें बंद, आवागमन अवरुद्ध
- मुनस्यारी में एक होटल में ठहरे थे सभी यात्री
देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। पिथौरागढ़ जनपद के कालामुनी में घूमने आए कोलकाता के लगभग 45 यात्री मंगलवार को बर्फबारी में फंस गए। हालांकि पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअरसल, पश्चिम बंगाल कोलकाता से कुल लगभग 45 यात्रियों का दल कालामुनी घूमने आया था। इसी बीच भारी बर्फबारी से कालामुनी समेत पूरे पिथौरागढ़ में सड़कें बंद हो गईं और आवागमन अवरुद्ध हो गया। कालामुनी की तरफ जा ही रहे थे कि जानकारी के अभाव में यात्रियों का दल बर्फबारी में फंस गया। सूचना पर पुलिस ने तत्परता के साथ सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और सभी को लेकर मुनस्यारी के लिए निकल गए, जहां पर ये सभी यात्री एक होटल में ठहरे थे।
एसडीएम मुनस्यारी मंजीत सिंह का कहना है कि काेलकाता से आए यात्रियों का दल कालामुनी में बर्फबारी में फंस गया था। हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और जहां ये सभी ठहरे हुए थे वहां सभी को पहुंचाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात