छत्तीसगढ़ः बीजापुर में 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन पर था 5 लाख का इनाम

 


बीजापुर, 25 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान लगातार हो रही मुठभेड़ों में बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने से नक्सली संगठनों में भय का माहौल देखा जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप शनिवार को सीआरपीएफ डीआईजी एसके मिश्रा, बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव एवं अन्य पुलिस के अधिकारियों के समक्ष दो महिला नक्सली सहित 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर दो-दो लाख और एक नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था।

बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में राजू हेमला और सामो कर्मा नक्सलियों के पीएलजीए सदस्य थे। इन दोनों पर दो-दो लाख रुपये के इनाम घोषित हैं। सुदरू पुनेम जनताना सरकार अध्यक्ष था, जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष 2024 में अब तक पुलिस ने 189 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जबकि 109 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो लाख का इनामी पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 का पार्टी सदस्य राजू हेमला उर्फ ठाकुर पिता पाण्डु हेमला उम्र 35 निवासी बीरागूड़ापारा कोरसागुड़ा, दो लाख का इनामी कंपनी नम्बर 05 प्लाटून नम्बर 01 ए सेक्शन पार्टी सदस्या सामो कर्मा उर्फ रनिता पिता भीमा कर्मा उम्र 24 निवासी दुगोली, एक लाख का इनामी पुसनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष सुदरु पुनेम उर्फ हिरोली सुदरु पिता भोस्कु पुनेम उम्र 30 निवासी गायतापारा हिरोली, सहित जनताना सरकार सदस्य व मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर सुखराम माड़वी पिता सन्नू उम्र 25 निवासी केशामुंडी, भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर सुरेश कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 23 निवासी दुगोली, पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर आयतु पुनेम उर्फ डोगुम पिता सोमा पुनेम उम्र 30 निवासी गायतापारा हिरोली, हिरोली भूमकाल मिलिशिया सी सेक्शन कमाण्डर रमेश पुनेम उर्फ पोजा पिता बुधराम पुनेम उम्र 29 निवासी सरपंच पारा हिरोली, डुमरी पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर पायकु मड़काम पिता हिड़मा मड़काम उम्र 30 निवासी इंदड़पारा करका, डुमरीपालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर आयतु कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 22 निवासी दुगोली ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

इनके अलावा अन्य आत्मसमर्पितों में मंगल पुनेम ऊर्फ करका पिता बुधु निवासी हिरोली सरपंचपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम हिरोली भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर, मासा सोढ़ी पिता अंदा सोढ़ी निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया बी सेक्शन कमाण्डर, रेनू पुनेम पिता सुक्कु पुनेम निवासी हिरोली सरपंचपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम हिरोली जीआरडी कमाण्डर, राजू तामो ऊर्फ पाण्डू पिता हुंगा तामो निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनतान सरकार सदस्य/आर्थिक शाखा अध्यक्ष, अर्जुन कर्मा ऊर्फ पिडिदेड पिता गुडडी कर्मा निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, हुर्रा कर्मा ऊर्फ बोटी पिता गुडडी कर्मा निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, सुखराम कर्मा ऊर्फ मासा पिता लखमा कर्मा निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सदस्य/डॉक्टर शाखा सदस्य, संजय तामो ऊर्फ खुटा पिता हुंगा तामो निवासी दुगोली थाना गंगालूर पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य, छोटू पुनेम ऊर्फ बड़गा पिता सुक्कु पुनेम निवासी हिरोली सरपंच पारा थाना गंगालूर पदनाम- पुसनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/न्याया शाखा सदस्य, पोदिया पुनेम ऊर्फ कुकल पिता मंगु पुनेम निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- पुसनार आरपीसी डीएकेएमएस कमेटी सदस्य, मंगडू मड़कम ऊर्फ मोंगडु पिता लखमा मड़कम उम्र 55 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, जटिया मड़कम पिता सोमडू मड़कम निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिय सदस्य, बुधराम ताती पिता भीमा ताती निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरसीसी डीएकेएमएस सदस्य, मासा मड़कम पिता कमलू मड़कम करका इंदड़पारा थाना गंगालूर पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य, राजू मड़कम पिता माडको मड़कम साकिन करका इंदडपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, भीमा मड़कम पिता मंगू मड़कम निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर,दनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, भीमा मड़कम पिता हुंगा मड़कम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका छिंदपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, देवा माड़वी ऊर्फ बोमड़ा पिता हिड़मा माड़वी निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, कुमार सोढ़ी पिता जटिया सोढ़ी निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिशिया सदस्य, जोगा मड़कम पिता बामन मड़कम निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर, पदनाम-ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, हिड़मा मड़कम पिता हड़मा मड़कम निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, सोना मड़कम पिता पाण्डु मड़कम निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, शंकर मड़कम पिता मंगेल मड़कम निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य, बुदरी कारम ऊर्फ बैयमे पिता स्व. कोवा कारम निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद/दधिबल