केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में तिलहन एवं दलहन पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 19 नवंबर से
झांसी,18 नवंबर (हि.स.)। रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में तिलहन एवं दलहन पर 19 से 21 नवंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसका उद्घाटन 19 नवंबर को अनुराग शर्मा सांसद, रवि शर्मा विधायक, डा. पंजाब सिंह कुलाधिपति, डा. आरसी अग्रवाल उपमहानिदेशक कृषि शिक्षा आई.सी.ए.आर., नई दिल्ली तथा डॉ. ए.के. सिंह, कुलपति करेंगे। साथ ही इस अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई का जन्मदिवस भी धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक एवं निदेशक शोध डा. एसके चतुर्वेदी ने बताया कि तीन दिवसों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कुलपति डा. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी में दलहन, तिलहन एवं श्रीअन्न फसलों पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा तथा मध्य भारत व विशेषरूप से बुंदेलखंड क्षेत्र में कृषि विकास की कार्ययोजनाएं बनाई जायेंगीं। उन्होंने बताया कि भविष्य में कृषि प्रसार को प्रभावी बनाने के लिए आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस, ड्रॉन तकनीकि आदि के समावेश की आवश्यकता है। निदेशक शोध डा. एस.के. चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीअन्न आदि फसलों को 1700-1800 क्विंटल उच्च गुणवत्ता के बीज बुंदेलखंड में उत्पादित कर रहा है, जिसको आगामी वर्षो में 2500-2600 क्विंटल किया जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/पदुम नारायण