(संशाेधित) नक्सलियों के आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से एसटीएफ के दाे जवान बलिदान, चार घायल
बीजापुर, 18 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में थाना तर्रेम क्षेत्र अंतर्गत मंडीमरका के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से एसटीएफ के दाे कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे बलिदान हो गए हैं। वहीं, चार जवान पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दरभा डिवीजन के नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद हैं। सूचना पर तीनों जिलों से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बुधवार देर शाम अभियान के लिए रवाना किया गया था। जवानाें के वापसी के दाैरान बुधवार रात्रि 10 बजे थाना तर्रेम एरिया में मंडीमरका के जंगल में आईईडी विस्फाेट की चपेट में आए दाे जवान बलिदान हाे गये। वहीं, चार जवान घायल हैं। घायल जवानों का उपचार जारी है और उनकी हालत सामान्य है।
बलिदानी भरत साहू रायपुर और सत्येर सिंह कांगे नारायणपुर के रहने वाले थे। जगदलपुर पुलिस लाइन में आज गुरुवार दोपहर 1 बजे बलिदानी जवानों को सलामी दी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल / संजीव पाश