पुणे हिट एंड रन मामले में दो डॉक्टर और एक चपरासी को 30 मई तक पुलिस कस्टडी
मुंबई, 27 मई (हि.स.)। पुणे हिट एंड रन मामले में सोमवार को शिवाजी सेशन कोर्ट ने ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक चपरासी को 30 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इन तीनों को पुणे पुलिस ने नाबालिग आरोपित वेदांत अग्रवाल का ब्लड टेस्ट बदलने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार करके आज दोपहर कोर्ट में पेश किया था। तीनों आरोपितों पर तीन लाख रुपये लेकर ब्लड टेस्ट बदलने का आरोप है।
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि 18 मई को कल्याणवाणी इलाके में पोर्शे कार दुर्घटना होने के बाद येरवड़ा पुलिस ने नाबालिग आरोपित का ब्लड टेस्ट ससून हॉस्पिटल में भेजा था। आरोपित के पिता विशाल अग्रवाल ने ब्लड टेस्ट बदले जाने के लिए ससून अस्पताल के डॉक्टर अजय टावरे और डॉ. श्री हरि हरलोर को मैनेज किया। इसके बाद अस्पताल का चपरासी अमित घाटकांबले अस्पताल से विशाल अग्रवाल के यहां गया और वहां से तीन लाख रुपये लेकर आया।
इसके बाद दोनों डॉक्टरों ने आरोपित वेदांत अग्रवाल का ब्लड सैंपल कचरे में फेंक दिया और दूसरे शख्स का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया। इसी मामले की पूछताछ के लिए पुलिस ने कोर्ट से इन तीनों आरोपितों की पुलिस कस्टडी की मांग की। कोर्ट ने इन तीनों आरोपितों को 30 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत