प्रधानमंत्री ने विश्व वन्यजीव दिवस पर पशु प्रेमियों को शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व वन्यजीव दिवस पर पशु प्रेमियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारी धरती पर जीवों की अविश्वसनीय विविधता का उत्सव मनाने और इनकी रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, विश्व वन्यजीव दिवस पर सभी पशु प्रेमियों को बधाई। आज का दिन अपनी धरती पर जीवों की अविश्वसनीय विविधता का उत्सव मनाने और इनकी रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर है। मैं उन सबकी सराहना करता हूं जो वन्यजीव संरक्षण के लिए सतत प्रयासों में सबसे आगे हैं और इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।”
वहीं, अपने बधाई संदेश में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार अगली पीढ़ी की एक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए वन्यजीवों की रक्षा के लिए काम कर रही है। यह दिन वन्यजीवों के संरक्षण में अपनी वैश्विक भूमिका बढ़ाने के भारत के संकल्प को मजबूत करने के आह्वान के रूप में कार्य करता है। यह अवसर हमें सभी प्राणियों के लिए बेहतर और सुरक्षित दुनिया बनाने के लिए प्रेरित करे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
/संजीव