17 नवंबर से राहुल गांधी का तेलंगाना दौरा

 




हैदराबाद, 13 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का तेलंगाना दौरा तय हो गया है। राहुल 17 नवंबर को तेलंगाना पहुंचेंगे। उसी दिन राहुल पालकुर्ती, वारंगल और भुवनागिरी में होने वाली सभाओं में हिस्सा लेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा है कि राहुल गांधी तेलंगाना में अलग-अलग तारीखों पर छह दिनों तक चुनाव अभियान में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे एक ही दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। फिलहाल राहुल गांधी के पहुंचने की तारीख स्पष्ट हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरों की तारीखें भी तय हो जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/आकाश