छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में 15 नक्सिलयों ने किया आत्मसमर्पण

 


दंतेवाड़ा/रायपुर, 29 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को 15 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें नौ बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम एवं डीएकेएमएस सदस्य, एक पोटाली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, दो पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया एवं डाॅक्टर टीम सदस्य, तीन हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया एवं सीएनएम सदस्य शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने यह जानकारी दी है।

नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान और छग शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक कर रही है। इसके प्रभाव में शीर्ष नक्सलियों सहित भटके हुए नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं। समर्पित नक्सलियों को 25,000 रुपये की सहायता राशि और पुनर्वास की अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी(आसूचना शाखा) दन्तेवाड़ा, 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, 195 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ, एवं 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 221 इनामी सहित कुल 927 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों की सूची-

1.सिक्का उर्फ भीमा मण्डावी (31वर्ष) ,निवासी- पोटाली सूलेपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ( पोटाली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष )।

2.आसमति आोयाम (25 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी- तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (सीएनएम सदस्य)।

3. मंगल ओयाम ( 42 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी- तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (भूमकाल मिलिशिया सदस्य)।

4.लक्ष्मण उर्फ कर्मा पुनेम ( 25 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी-बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर(बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।

5.राजेश ओयाम (21वर्ष) जाति मुरिया, निवासी- बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।

6.गजलू कुंजाम ( 35 वर्ष) ,निवासी -बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य)।

7.सनकू कड़ती ( 30 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी-बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।

8.दुनारू ओयाम (34 वर्ष) जाति मुरिया ,निवासी -बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।

9. रूपाराम वेंजाम ( 45 वर्ष) जाति मुरिया,निवासी-निराम स्कूलपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर (ग्राम निराम डीएकेएमएस सदस्य)।

10 .घासी लेकाम उर्फ पिन्टू (36 वर्ष) जाति मुरिया निवासी निराम स्कूलपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर (ग्राम निराम डाॅक्टर टीम सदस्य)।

11. भीमा तेलाम (27 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी -तमोड़ी गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी सीएनएम सदस्य)।

12. मनकू माड़वी ( 34 वर्ष) जाति मुरिया ,निवासी -तमोड़ी लोहारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल डीएकेएमएस सदस्य)।

13 .बोटी पदाम (36 वर्ष )जाति मुरिया,निवासी-तमोड़ी कुतूलंकापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।

14 .सन्नू ओढ़ी (27 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी-तमोड़ी लोहारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।

15. मनकु ओयाम (22 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी-तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (मिलिशिया सदस्य)।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा