ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने बिकास रंजन भट्टाचार्य, 171 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन
नई दिल्ली/हावड़ा, 30 दिसंबर (हि.स.)। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का 14वां राष्ट्रीय सम्मेलन पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में 171 सदस्यीय नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। सम्मेलन में सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील बिकास रंजन भट्टाचार्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया जबकि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील पीवी सुरेंद्रनाथ को राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ वकील अनिल कुमार चौहान को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया।
तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देश के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए वकीलों को गोलबंद करने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें प्रमुख रूप से मणिपुर में तुरंत शांति व्यवस्था की बहाली की मांग, देश के हाई कोर्ट में कोर्ट का काम क्षेत्रीय भाषाओं में भी करने समेत वकीलों के कल्याण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दूसरे बार एसोसिएशन पर दबाव बनाना शामिल है।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन पहले दिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस दीपक गुप्ता ने किया। उड़ीसा हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस मुरलीधर ने न्यायपालिका और लोकतंत्र विषय पर एक सेमिनार को संबोधित किया। सम्मेलन के अंतिम दिन आज वरिष्ठ पत्रकार पी. साईंनाथ ने हावड़ा के सरत सदन में आयोजित आम सभा को संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/पवन/दधिबल