देश में बनाए गए 10 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट
नई दिल्ली, 8 फरवरी (हि.स.)। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अबतक 10 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाए गए हैं।
गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि देशव्यापी स्वास्थ्य देखभाल को डिजिटाइज करने की पहल के तहत गुरुवार को आभा कार्ड की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट, व्यक्तियों को यूनीक हेल्थ कार्ड प्रदान करता है।
आभा कार्ड क्या है?
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड के नाम से भी जाना जाने वाला आभा कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली हेल्थकेयर पहचान है। यह आपके मोबाइल नंबर और आधार नंबर का उपयोग करके बनाई गई 14-अंकों की पहचान संख्या है। यह कार्ड आपके सभी चिकित्सा इतिहास के लिए एक डिजिटल हब है, जिसमें पिछले डायग्नोस्टिक रिपोर्ट शामिल हैं। यह फिजिकल फाइलों को मैनेज करने की परेशानी को दूर करता है और विभिन्न लोकेशन में भी हेल्थकेयर प्रोफेशनल के साथ मेडिकल डॉक्यूमेंट को आसानी से शेयर करने की अनुमति देता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/संजीव