ल्हासा का तिब्बती बौद्ध धर्म कॉलेज है पहला उच्चस्तरीय चतुर्मुखी बौद्ध धर्म संस्थान
तिब्बती बौद्ध धर्म कॉलेज में तिब्बती बौद्ध धर्म के पांच बड़े समुदायों के वरिष्ठ भिक्षु और छात्र अध्ययन करते हैं और छात्रों की संख्या 900 से अधिक है। दस से अधिक साल में इस कॉलेज ने तिब्बत के विभिन्न मठों के लिए 1300 से अधिक छात्रों का प्रशिक्षित किया है और 2640 भिक्षुओं तथा भिक्षुणियों को तैयार किया है।
तिब्बती बौद्ध धर्म कॉलेज हमेशा विभिन्न धार्मिक समुदायों की समानता पर कायम है। वह पांच समुदायों के छात्रों की भर्ती करता है और पांच समुदायों के मशहूर गुरु यहां पढ़ाते हैं।
उल्लेखनीय बात है कि इस कॉलेज में वर्ष 2015 से बाल जीवित बुद्ध की कक्षाएं शुरू हुईं, जो 16 वर्ष से कम आयु के नए अवतार वाले बाल जीवित बुद्ध के लिए नौ साल की अनिवार्य शिक्षा तथा परंपरागत धर्म के पाठ्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एसजीके