इथियोपिया के राजनीतिक दलों ने ऐतिहासिक राष्ट्रीय बातचीत में शामिल होने की प्रतिबद्धता को दोहराया
अदीस अबाबा (इथियोपिया), 17 दिसंबर (हि.स.)। देश के राजनीतिक दलों की संयुक्त परिषद और उनके नेताओं ने ऐतिहासिक राष्ट्रीय बातचीत की सफलता में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया है। इथियोपियाई राष्ट्रीय बातचीत आयोग तिग्रे क्षेत्रीय राज्य और विभिन्न कारणों से इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाली राजनीतिक पार्टियों को शामिल करके एक समावेशी राष्ट्रीय बातचीत को साकार करने की कोशिश कर रहा है।
इथियोपिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ईएनए की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सोलोमन अयेल ने कहा कि राष्ट्रीय बातचीत की सफलता देश में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। परिषद राष्ट्रीय बातचीत आयोग के लक्ष्यों को साकार करने में अपना योगदान दे रही है। संयुक्त परिषद आयोग अपना बचा हुआ काम सफलतापूर्वक पूरा करने में सभी की मदद ले रहा है।
प्रोस्पेरिटी पार्टी डेमोक्रेटिक के नेता मेलेसे अलेमू ने कहा कि आयोग ने अब तक जो कोशिशें की हैं, वे उत्साहजनक रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रॉस्पेरिटी पार्टी दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर, ऐतिहासिक राष्ट्रीय बातचीत की सफलता के लिए अपना योगदान मजबूत करेगी। एडिस टेवलिड (न्यू जेनरेशन) पार्टी के अध्यक्ष और ओरोमिया क्षेत्रीय राज्य में राजनीतिक पार्टियों की संयुक्त परिषद के चेयरमैन सोलोमन तफेसे ने कहा कि उनकी पार्टी बातचीत की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही है।
अम्हारा डेमोक्रेटिक फोर्सेस मूवमेंट और अम्हारा क्षेत्र राजनीतिक पार्टियों की संयुक्त परिषद के चेयरमैन टेसफाहन अलेमनेह ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि सभी पार्टियां राष्ट्रीय बातचीत में हिस्सा लें। नेत्सेनेटना एकुलनेट (स्वतंत्रता और समानता) पार्टी की कार्यकारी समिति की सदस्य और अदीस अबाबा राजनीतिक पार्टियों की संयुक्त परिषद की चेयरपर्सन अदीस मोहम्मद ने कहा कि इथियोपिया में राजनीतिक और सामाजिक समस्याओं को हल करने का एकमात्र तरीका बातचीत है।
इथियोपियन सिटिजंस फॉर सोशल जस्टिस पार्टी (एजेमा) के सेंट्रल इथियोपिया क्षेत्रीय राज्य समन्वयक और क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों की संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डेमिस गेब्रे ने कहा कि राष्ट्रीय संवाद राज्य निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण अध्याय है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सक्रिय रूप से इसमें हिस्सा ले रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद