ढाका में गुलशन-बनानी पूजा फाउंडेशन ने आयोजित की विश्वकर्मा पूजा
(राजीव दे) ढाका, 17 सितंबर (हि.स.)। राजधानी ढाका में गुलशन-बनानी पूजा फाउंडेशन की पहल के तहत आज सांबर स्थित बनानी के अपने कार्यालय में भगवान बिश्वकर्मा की पूजा आयोजित की गई। सृजन के देवता विश्वकर्मा की पूजा करने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सुबह से ही गीता यज्ञ शुरू हुआ था, जो रात तक चलेगा। इसके अलावा बनानी पूजा समिति ने भी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
विश्वकर्मा पूजा में गुलशन-बनानी पूजा फाउंडेशन के अध्यक्ष जेएल भौमिक, महासचिव असीमकुमार जोद्दार के अलावा पन्नालाल दत्ता, प्राणकृष्ण घोष, मनोजकुमार डे, रंजन कर्मकार, सुधांशु दास, मेजर (सेवानिवृत्त) आशीष मजूमदार, कार्तिक कर्मकार, चंदनचंद्र लोध, डॉ. विद्युतकुमार साहा, इंजीनियर मिहिरचंद डे, श्रीवास रॉय, विपुलकांति दास, डाॅ. गोविंदा दास, चैतन्यकुमार डे, बिजन सेन आदि के अलावा कई गृहिणियाँ, युवतियाँ भी मौजूद थीं।
आज दोपहर 1:27 बजे विश्वकर्मा पूजा की अंजलि अर्पित की गई। पूजा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। पूज का विसर्जन आगामी कल किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय