अमेरिका ने 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीज़ा प्रक्रिया पर लगाई रोक
वॉशिंगटन, 15 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी प्रशासन ने 75 देशों के नागरिकों के लिए इमिग्रेंट वीजा (स्थायी निवास) की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए रोकने का आदेश दिया है। इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण यह बताया गया है कि कुछ आवेदक “पब्लिक चार्ज” बन सकते हैं और अमेरिकी कल्याण योजनाओं का लाभ उठाकर देश पर बोझ डाल सकते हैं।
यह फैसला 21 जनवरी से प्रभावी होगा। अमेरिकी कांसुलर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे वीजा प्रक्रिया को तब तक स्थगित रखें जब तक कि विभाग वर्तमान आव्रजन कानून के तहत स्क्रीनिंग और वेरिफिकेशन प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन नहीं कर लेता।
स्टेट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता टोमी पिगॉट ने कहा, “अमेरिका की आव्रजन प्रणाली का दुरुपयोग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। जो लोग अमेरिकी जनता की उदारता का लाभ उठाकर कल्याण योजनाओं पर निर्भर होंगे, उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
सूत्रों के अनुसार, इस निर्णय से अफ्रीका, एशिया, मध्य पूर्व, कैरेबियन, यूरोप और लैटिन अमेरिका के देशों पर असर पड़ेगा। जिन देशों के वीजा प्रभावित होंगे, उनमें सोमालिया, रूस, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नाइजीरिया, मिस्र, थाईलैंड और ब्राज़ील शामिल हैं।
स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि इस रोक के दौरान केवल बहुत सीमित अपवाद ही मान्य होंगे और उन्हें केवल तब विचार किया जाएगा जब आवेदक पब्लिक चार्ज से संबंधित सभी शंकाओं को दूर कर लें।
इमिग्रेंट वीजा परिवार-आधारित ग्रीन कार्ड, रोजगार-आधारित श्रेणियों और मानवीय सुरक्षा से संबंधित होती हैं। वहीं, नॉन-इमिग्रेंट वीजा अस्थायी होते हैं और इनमें पर्यटन, व्यवसाय, अध्ययन, अल्पकालीन रोजगार, निवेश और कूटनीतिक या मीडिया कार्य शामिल हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय