नेपाल दौरे पर आए अमेरिकी उप विदेश मंत्री की प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात

 




-संक्रमणकालीन न्याय संबंधी बिल पारित होने पर बधाई दी

काठमांडू, 16 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के दौरे पर आए अमेरिका के विदेश मामलों के उप मंत्री रिचर्ड आर वर्मा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। सिंहदरबार में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में दोनों के बीच आपसी हित और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपमंत्री ने नेपाल को संक्रमणकालीन न्याय प्रणाली के पूरा होने पर बधाई दी है। हाल ही में संसद की प्रतिनिधि सभा ने माओवादी द्वंद्वकाल के समय हुई अमानवीय घटनाओं के निस्तारण के लिए एक बिल को सर्वसम्मति से पारित किया है। अमेरिकी विदेश उपमंत्री ने संक्रमणकालीन न्याय को लेकर सभी प्रमुख दलों के बीच आम सहमति बनने के बाद यह बिल पास होने पर प्रधानमंत्री और सभी दलों को बधाई दी है। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा है कि यह नेपाल की शांति प्रक्रिया की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

मुलाकात के दौरान ओली ने नेपाल के विकास में अमेरिका द्वारा विगत 77 वर्षों से दिए जा रहे सहयोग पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने नेपाल में वर्षों से लम्बित शांति प्रक्रिया को पूरा करने में अमेरिकी योगदान की प्रशंसा की। जवाब में अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने भी नेपाल के विकास और शांति प्रक्रिया में योगदान का मौका दिए जाने पर नेपाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि दस वर्षों तक चले माओवादी सशस्त्र संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों से पीड़ित एक-एक व्यक्ति को न्याय मिलेगा।

नेपाल को इस पृष्ठभूमि में संयुक्त राज्य अमेरिका की बधाई मिली है कि कुछ दिन पहले संसद द्वारा एक विधेयक पारित किया गया था, जिसमें माओवाद के दौरान लंबित युद्धकालीन घटनाओं के लिए एक आयोग बनाने के लिए न्याय वितरण प्रक्रिया पर पार्टियों ने सहमति व्यक्त की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / दधिबल यादव