गाजा में प्रशासन और पुलिस बल की स्थापना के बाद ही संभव है हमास का हथियार छोड़ना : तुर्किए

 




दोहा, 06 दिसंबर (हि.स.)। तुर्किए के विदेश मंत्री हाकान फिदान ने शनिवार को कहा कि गाजा में हमास के निरस्त्रीकरण की किसी भी प्रक्रिया से पहले एक विश्वसनीय फिलिस्तीनी प्रशासन और प्रशिक्षित, निष्पक्ष पुलिस बल की स्थापना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि हमास गाजा की शासन-व्यवस्था किसी नागरिक प्रशासन को सौंपने के लिए तैयार है, लेकिन आवश्यक ढांचा तैयार किए बिना हथियार छोड़ने की अपेक्षा “न तो वास्तविक है और न ही व्यावहारिक।”

दोहा फोरम के दौरान रॉयटर्स से बातचीत में फिदान ने कहा कि प्रस्तावित पुलिस बल में हमास के किसी सदस्य को शामिल नहीं किया जाएगा। इस बल को एक अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण मिशन का सहयोग प्राप्त होगा। उनके अनुसार, अमेरिका इजराइल पर दबाव बना रहा है ताकि तुर्किए को इस अंतरराष्ट्रीय मिशन का हिस्सा बनने की अनुमति मिल सके।

फिदान ने चेतावनी दी कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यदि संघर्षविराम योजना को आगे बढ़ाने में विफल रहता है, तो यह “दुनिया और विशेष रूप से वाशिंगटन के लिए बड़ी विफलता” होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वयं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय