काठमांडू विमान हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने भी गंवाई जान
काठमांडू, 24 जुलाई (हि.स.)। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले 18 लोगों में एक ही परिवार के तीन लोग भी हैं। इन तीन लोगों में दुर्घटनाग्रस्त विमान कंपनी के कर्मचारी, उसकी पत्नी और चार साल के बेटे शामिल हैं। वह पत्नी और बेटे को पोखरा घुमाने के लिए ले जा रहा था।
सौर्य एयरलाइंस के मुताबिक कंपनी के एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस डिपार्टमेंट का कर्मचारी मनुराज शर्मा भी पोखरा जा रहा था। विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण इसकी मरम्मत के लिए उसे पोखरा ले जाया जा रहा था। एयरलाइंस की तरफ से बताया गया कि फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहा था। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। प्रिजा भी सरकारी कर्मचारी थी और ऊर्जा मंत्रालय में सहायक कमप्यूटर अपरेटर के पद पर कार्यरत थी।
सौर्य एयरलाइंस ने इस विमान में मारे गए सभी यात्रियों को अपना कर्मचारी बताया है, लेकिन ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता नवीनराज सिंह के मुताबिक प्रिजा खतिवडा ऊर्जा मंत्रालय में कार्यरत थीं। नागरिक उड्डययन प्राधिकरण की तरफ से जारी सूची में भी इन तीनों के नाम का उल्लेख है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / पवन कुमार श्रीवास्तव