थाईलैंड की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 20 की मौत

 




बैंकाक, 17 जनवरी (हि.स.)। थाईलैंड में सुफान बुरी पटाखा फैक्टरी में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट मुआंग जिले के तांबोन सलाखाओ के एक गांव में दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ।

विस्फोट की तीव्रता से 100 मीटर के दायरे में मलबा फैल गया और हर जगह मानव अवशेष बिखरे हुए थे।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह 20 कर्मचारी कारखाने में काम करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने विस्फोट के बाद किसी को बाहर नहीं आते देखा।

उल्लेखनीय है कि यहीं पर एक साल पहले हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/सुनीत