बीएनपी प्रमुख तारिक रहमान 22 जनवरी से शुरू करेंगे चुनाव अभियान
ढाका, 10 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के प्रमुख तारिक रहमान ने आगामी संसदीय चुनावों के लिए 22 जनवरी से औपचारिक रूप से अपना चुनाव अभियान शुरू करने का फैसला किया है। यह अभियान चुनाव चिह्न आवंटन के एक दिन बाद शुरू होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी पुष्टि की है।
बीएनपी की परंपरा के अनुसार, तारिक रहमान अपने चुनावी अभियान की शुरुआत सिलहट से करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ स्थायी समिति सदस्य ने बताया कि बीएनपी के शीर्ष नेता ऐतिहासिक रूप से सिलहट से ही चुनाव प्रचार का आगाज करते रहे हैं और तारिक भी इसी परंपरा का पालन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शाहजलाल और शाह परान की दरगाह पर दर्शन से होगी।
करीब 17 वर्षों तक स्वैच्छिक निर्वासन में ब्रिटेन में रहने के बाद तारिक रहमान की 25 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश वापसी को देश की राजनीति में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। इसके कुछ ही दिनों बाद, 30 दिसंबर को उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन से पार्टी नेतृत्व में खालीपन पैदा हुआ था।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीएनपी की स्थायी समिति ने हाल ही में तारिक रहमान को पार्टी का चेयरमैन नियुक्त किया। इसके साथ ही पार्टी ने औपचारिक रूप से शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी नई पीढ़ी को सौंप दी है।
तारिक रहमान बोगुरा-6 और ढाका-17 संसदीय सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पार्टी को राजधानी ढाका और उत्तरी बांग्लादेश के अपने पारंपरिक गढ़, दोनों क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद है।
शनिवार को ढाका के एक होटल में अखबारों के संपादकों से बातचीत करते हुए तारिक रहमान ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं और एक राजनीतिक दल के सदस्य के रूप में जनता के सामने अपनी पूरी योजना और एजेंडा के साथ जाना स्वाभाविक है। उन्होंने 22 जनवरी से प्रचार शुरू करने की पुष्टि की, हालांकि पार्टी की चुनावी रणनीति के विस्तृत पहलुओं का खुलासा फिलहाल नहीं किया।
बीएनपी के इस चुनावी अभियान को बांग्लादेश की राजनीति में एक अहम मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब देश नए नेतृत्व और नई दिशा की ओर बढ़ रहा है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय