स्पेन और पुर्तगाल में भीषण ब्लैकआउट, साइबर हमले की आशंका खारिज

 

-ग्रिड ऑपरेटर आरईई की प्रारंभिक जांच में तकनीकी कारण सामने आए

मेड्रिड, 29 अप्रैल (हि.स.)। स्पेन की विद्युत ग्रिड संचालन कंपनी आरईई ने मंगलवार को कहा कि उनकी प्रारंभिक जांच में हाल ही में हुए व्यापक ब्लैकआउट के पीछे किसी साइबर हमले की आशंका को खारिज कर दिया है। सोमवार की दोपहर 12:33 बजे (स्थानीय समय) स्पेन और पुर्तगाल के अधिकांश हिस्सों में अचानक बिजली गुल हो गई थी, जो इस क्षेत्र के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बिजली संकट माना जा रहा है।

आरईई के सिस्टम ऑपरेशंस प्रमुख एडुआर्डो प्रियेतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह संकट दक्षिण-पश्चिमी स्पेन में बिजली उत्पादन के भारी नुकसान के कारण उत्पन्न हुआ। इसने पूरे सिस्टम में अस्थिरता पैदा की, जिससे फ्रांस के ग्रिड से कनेक्शन टूट गया।

प्रियेतो ने यह भी कहा कि प्रभावित उत्पादन यूनिट संभवतः सौर ऊर्जा आधारित हो सकती है, लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई निश्चित टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि फिलहाल बिजली आपूर्ति प्रणाली पूरी तरह से स्थिर और सामान्य रूप से कार्य कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय