अफगानिस्तान में 24 घंटे में दूसरी बार कांपी धरती, 4.3 तीव्रता का भूकंप
Jan 12, 2024, 11:42 IST
काबुल, 12 जनवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान में आज (शुक्रवार) फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप से अफगानी धरती हिली है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई है। यह भूकंप जमीन से 17 किलोमीटर की गहराई पर आया।
अफगानिस्तान में गुरुवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसका असर भारत और पाकिस्तान तक रहा। पाकिस्तान में लाहौर, इस्लामाबाद जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में धरती में कंपन्न महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 220 किलोमीटर गहराई में था।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद