सऊदी में काम पर गए युवक की 15वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत, परिवार में छाया मातम
बिजनौर, 13 अक्टूबर ( हि.स.) | जनपद के कस्बा किरतपुर के एक युवक की सऊदी अरब में बिल्डिंग की 15 वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई जिसकी सूचना देर रात मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया |
मामला सऊदी अरब की राजधानी रियाद का है जहाँ किरतपुर के माेहल्ला चाह रोनक निवासी खालिद राइन का 23 वर्षीय पुत्र माेहम्मद नाेमान 4 दिसम्बर 23काे काम करने रियाद गया था |
12 अक्टूबर को रियाद शहर में नाेमान 29 मंजिला इमारत की 15 वीं मंजिल पर काम कर रहा था जहाँ उसके साथ पाकिस्तान का एक अन्य युवक भी था। बताया गया है कि दाेनों काम करते समय 15 वीं मंजिल से गिरे जहाँ दाेनों की मौत हो गई | सूचना मिलने पर नाेमान के घर मातम छा गया | नाेमान के पिता खालिद ने भारत सरकार से अपील की है कि हमारे पुत्र के जनाजे को भारत लाने में सहायता करें |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र