सार्क के नए महासचिव गुलाम सरवर ने संभाला कार्यभार
Oct 28, 2023, 20:07 IST
काठमांडू, 28 अक्टूबर (हि.सं)। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के नवनियुक्त महासचिव गुलाम सरवर ने कार्यभार संभाल लिया है। सार्क सचिवालय के तरफ से जारी बयान में बताया कि सार्क मंत्रिपरिषद द्वारा उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने आज से पदभार ग्रहण किया है।
नवनियुक्त महासचिव सार्क के 15वें महासचिव हैं। वह बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरे राजनयिक कर्मचारी हैं। 1991 में बांग्लादेश की राजनयिक सेवा शुरू करने वाले महासचिव सरवर ने मलेशिया, ओमान, स्वीडन में बांग्लादेशी राजदूत के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कुआलालंपुर, काठमांडू, यांगून और वाशिंगटन डीसी में बांग्लादेश के राजनयिक अधिकारी के रूप में भी काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /दधिबल