रूसः 22 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर लापता, दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका
मॉस्को, 31 अगस्त (हि.स.)। रूस का एमआई-8टी हेलीकॉप्टर शनिवार को उड़ान भरते ही लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन क्रू सदस्यों समेत 22 लोग सवार हैं। लापता हेलीकॉप्टर की तलाश चल रही है। हालांकि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। इस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का लंबा इतिहास है।
उपलब्ध विवरण के अनुसार, एमआई-8टी हेलीकॉप्टर ने रूस के पूर्वी इलाका स्थित कामाचाटका पेनिसुला के वचकाझेट्स बेस से उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर में तीन क्रू सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे। तय समय पर हेलीकॉप्टर के गंतव्य तक नहीं पहुंचने पर इसकी तलाश में अभियान शुरू किया गया। दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर को 1960 में डिजाइन किया गया था। रूस के अलावा कई अन्य देश इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद