जापोरिज्झिया पर रूसी हमले में 26 लोग घायल, एक बच्चा भी शामिल

 

जापोरिज्झिया, 17 दिसंबर (हि.स.)। यूक्रेन के जापोरिज्झिया क्षेत्र में रूसी सेना के हमले में कम से कम 26 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेदोरोव के अनुसार, रूसी सेना द्वारा दागे गए ग्लाइड बमों ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, जिससे कई अपार्टमेंट इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा और आग लग गई।

फेदोरोव ने बताया कि तीन अलग-अलग हमलों में जापोरिज्झिया शहर और उसके आसपास के इलाके प्रभावित हुए। दो बहुमंजिला आवासीय इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि घटनास्थल से उठता काला धुआं दूर से दिखाई देता रहा। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, मलबा हटाने और आग बुझाने का काम देर तक जारी रहा।

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक बार फिर जानबूझकर आम नागरिकों के इलाकों—घरों, स्कूलों और रोजमर्रा की जगहों को निशाना बनाया गया है। मंत्रालय ने आशंका जताई है कि घायलों की संख्या और बढ़ सकती है।

हमले में घायल 70 वर्षीय वैलेन्टीना सुमाचोवा ने बताया कि धमाके के बाद दीवारें ढह गईं और चारों ओर धुआं भर गया, जिसके बाद बचावकर्मियों ने उन्हें और उनके पति को बाहर निकाला। वहीं, 20 वर्षीय वलेरी तेरेशचेंको ने जले हुए अपार्टमेंट की ओर इशारा करते हुए सवाल किया—“क्या यही शांति है?”

जापोरिज्झिया शहर, जो अग्रिम मोर्चे से करीब 25 किलोमीटर दूर है, रूस के 2022 के आक्रमण के बाद से लगातार बमबारी झेल रहा है। इस बीच, युद्धविराम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत की बातें हो रही हैं, लेकिन जमीनी हालात फिलहाल शांति से काफी दूर नजर आ रहे हैं।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय