नवलनी की मां अपने बेटे के शव को गुप्त तरीके से दफनाने का कर रहीं विरोध

 


मास्को, 23 फरवरी (हि.स.)। रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद से परिजन लगातार शव की मांग कर रहे हैं लेकिन पुतिन सरकार इस बारे में कोई भी उचित जवाब नहीं दे रही है। नवलनी की मां ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपने बेटे के शव को देखा है और लोगों की नजरों से दूर गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार के लिए सहमति के वास्ते अधिकारियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव का वह पुरजोर विरोध कर रही हैं।

सालेकहार्ड से एक वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी करते हुए ल्यूडमिला नवलनाया ने कहा कि जांचकर्ताओं ने शहर के मुर्दाघर में उन्हें उनके बेटे के शव को देखने की अनुमति दी। उन्होंने नवलनी का शव सौंपने की अपनी मांग दोहराई और गुप्त तरीके से शव को दफनाने पर सहमत होने के लिए अधिकारियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव का विरोध किया।

उन्होंने कहा, वे मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे शर्तें रख रहे हैं कि मेरे बेटे को कहां, कब और कैसे दफनाया जाए। वे चाहते हैं कि यह काम बिना किसी शोक समारोह के गुप्त तरीके से किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / अजीत तिवारी/प्रभात