उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर पर दागे गए रॉकेट, कई लोगों की मौत 

 




दमिश्क, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी सीरिया के प्रमुख अलेप्पो शहर में आज सुबह कई स्थानों पर रॉकेट दागे गए। इस हमले में विश्वविद्यालय की आवासीय इमारत और न्यू अलेप्पो क्षेत्र की एक इमारत को निशाना बनाया गया। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई। अपेल्लो शहर को चार साल बाद रॉकेट के गोले दागकर निशाना बनाया गया।

अरबी भाषा की प्रमुख समाचार वेबसाइट '+963' ने एक स्थानीय सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि दो रॉकेट गोले अलेप्पो के पड़ोस में विश्वविद्यालय आवास की यूनिट 15 पर गिरे। यह स्थान लाफरकान और न्यू अलेप्पो क्षेत्र में लाना जेनो स्कूल के पास है। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दारा गवर्नरेट के दो छात्र भी शामिल हैं। इससे भयभीत विश्वविद्यालय की आवासीय इमारत में रहने वाले अधिकांश छात्र वहां से चले गए।

वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को भी अलेप्पो शहर के अल-हमदानिया इलाके में तीन गोले गिरे। हालांकि, इस गोलाबारी में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में हयात तहरीर अल-शम (पुराना नाम अल-नुसरा फ्रंट) और तुर्किये समर्थित राष्ट्रीय सेना के गुटों के आगे बढ़ने के बाद की गई।

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि हयात तहरीर अल-शम को अल कायदा का समर्थन है। यह आतंकी संगठन अलेप्पो शहर में साढ़े नौ किलोमीटर तक घुस चुका है। इसके लड़ाकों ने बशर अल असद की सरकार के समर्थन वाली सेना के हथियारों और वाहनों पर कब्जा कर लिया है।

समाचार वेबसाइट '+963' के अनुसार हयात तहरीर अल-शम ने गुरुवार सुबह अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में कुछ और गांवों पर नियंत्रण कर लिया। इनमें शेख अली, अर्नाज और काफर बेसिन के कस्बे भी शामिल हैं। आतंकी आतंकी संगठन ने दादिख पहाड़ी से गुजर रही अलेप्पो-लताकिया अंतरराष्ट्रीय सड़क को काट दिया है। इससे यह इलाका सीरिया से कट गया है। वेबसाइट को एक सूत्र ने बताया कि संघर्ष में दस विपक्षी लड़ाके और 35 से अधिक सरकारी सैनिक मारे गए।-----------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद