पुतिन ने जताई फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से संवाद की इच्छा : क्रेमलिन
मॉस्को, 21 दिसंबर (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करने के लिए इच्छुक हैं। क्रेमलिन ने संकेत दिया है कि दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच संवाद की संभावना बनी हुई है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूसी मीडिया से बातचीत में कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ बातचीत को लेकर मॉस्को की ओर से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पेरिस की ओर से पहल होती है, तो रूस संवाद के लिए तैयार है।
पेस्कोव के अनुसार, रूस-यूक्रेन संघर्ष के मौजूदा हालात के बीच कूटनीतिक बातचीत की गुंजाइश को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि दोनों पक्ष राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हैं, तो इस संवाद को रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है।
क्रेमलिन ने यह भी संकेत दिया कि अंतरराष्ट्रीय तनाव के दौर में संवाद और कूटनीति ही समस्याओं के समाधान का रास्ता हो सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय