बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में नेपाल में प्रदर्शन
Aug 9, 2024, 11:54 IST
काठमांडू, 09 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मठ-मंदिरों में तोड़फोड़ के खिलाफ हिंदू समाज ने बीरगंज में प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से हिन्दू समुदाय की सुरक्षा की गारंटी और दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है।
प्रदर्शन बीरगंज के मुख्य चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला प्रशासन कार्यालय के समक्ष नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। हिंदू समाज के नेताओं ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले और मंदिरों में तोड़फोड़ को धार्मिक असहिष्णुता का उदाहरण बताते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस घटना पर ध्यान देने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / Mukund