प्रो. मुहम्मद यूनुस ने पहुंचे सशस्त्र बल मुख्यालय, पुष्पांजलि अर्पित की

 




ढाका, 05 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बनी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रो. मुहम्मद यूनुस ने आज सशस्त्र बल प्रभाग के मुख्यालय में स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपने आधिकारिक कर्तव्यों के तहत सशस्त्र बल प्रभाग के मुख्यालय का दौरा करने वाले यूनुस ने सशस्त्र बलों के सदस्यों के बलिदान और समर्पण का सम्मान करने के लिए पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि समारोह के बाद उन्होंने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद