प्रचंड ने दी बहुमत का दम्भ छोड़ने की सलाह, नेपाल में भी बांग्लादेश वाली स्थिति आने की चेतावनी
काठमांडू, 5 अगस्त (हि.स.)। माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने कहा है कि बांग्लादेश की ताजा घटना से नेपाली शासकों को भी सीख लेनी चाहिए। वर्तमान सत्ता गठबन्धन की ओर इशारा करते हुए प्रचंड ने कहा कि कोई भी दल बहुमत का दम्भ ना दिखाए अन्यथा उनका हस्र शेख हसीना जैसा हो सकता है।
सोमवार को विराटनगर एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि जिस दो तिहाई बहुमत का घमंड नेपाल के सत्तारूढ़ दल के नेता दिखा रहे हैं, उन्हें बांग्लादेश की घटना से सबक लेना चाहिए। प्रचंड ने अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की तरफ इशारा करते हुए कहा कि नेपाल के शासकों को दो तिहाई की बहुमत वाली प्रधानमंत्री का जनता ने क्या हस्र किया इसको हमेशा याद रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब देश की जनता जागती है तब बड़े बड़े सत्ताधीशों को देश छोड़कर भागना पड़ता है। ओली के पिछले कार्यकाल में बहुमत के दम पर संविधान को समाप्त करने की साजिश का आरोप लगाते हुए प्रचंड ने कहा कि उस समय देश की जनता के आन्दोलन के आगे ओली की दो तिहाई की बहुमत की सरकार बहुत देर तक नहीं टिक पाई थी। इसलिए नेताओं को फिर से दो तिहाई का घमंड नहीं दिखाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / प्रभात मिश्रा