नेपाल में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर चीनी नागरिक के पावर बैंक में विस्फोट, बड़ी दुर्घटना टली

 




काठमांडू, 03 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक चीनी यात्री के बैग में रखे पावर बैंक में आग लगने के बाद दो हल्के विस्फोट हुए। घटना के दौरान विमान अभी एयरपोर्ट पर ही था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता सुभाष साह ने बताया कि एयरपोर्ट पर एयर चाइना के विमान से छंग्दू जाने के लिए बोर्डिंग पास लेकर विमान की प्रतीक्षा कर रहे एक चीनी यात्री के हैंडबैग में रखे पावर बैंक में अचानक आग लग गई। चीनी यात्री अपने हैंडबैग में पावर बैंक रख कर उसमें आईपैड का तार लगाकर उसे चला रहा था। इसी दौरान उसमें आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद पावर बैंक को जैसे ही हैंडबैग से निकाला गया तो उसमें एक के बाद एक दो विस्फोट हुए। विस्फोट की तीव्रता काफी कम थी।

एयरपोर्ट पर तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस यात्री के पावर बैंक में विस्फोट के बाद आग लगी उसको अगले 10 मिनट में ही विमान में बैठना था। अगर यह विस्फोट विमान के उड़ाने भरने के बाद होता तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /पवन