संसदीय चुनाव को सफल बनाना सभी की साझा जिम्मेदारीः सुशीला कार्की
काठमांडू, 27 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में होने जा रहे संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के चुनाव को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव को सफल बनाना सभी की साझा जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री कार्की ने शनिवार को प्रधानमंत्री निवास पर नेपाली कांग्रेस, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ हुई बैठक में उनसे चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने नेताओं से आग्रह किया कि वे इस चुनाव को देश के भविष्य से जुड़ा विषय मानते हुए स्थिर और टिकाऊ लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सफल चुनाव कराना सभी की साझा जिम्मेदारी है। सरकार का मानना है कि राजनीतिक दल चुनाव के लिए तैयार हैं और धीरे-धीरे अनुकूल वातावरण भी बन रहा है।
प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार, कार्की ने तीनों पूर्व प्रधानमंत्रियों से कहा, “आइए, किसी भी तरह से इस चुनाव को सफल बनाएं। सभी को इसमें भाग लेना होगा। सरकार को विश्वास है कि आप चुनाव के लिए तैयार हैं। चुनाव के लिए वातावरण बन रहा है, जो स्वागतयोग्य है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए हैं तथा सुरक्षाकर्मियों का मनोबल बढ़ाया गया है।
बैठक में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा, नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और नेकपा के संयोजक पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ उपस्थित थे। इसके अलावा सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल भी बैठक में मौजूद रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास