पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने माना, ईवीएम से चुनाव होते तो रिजल्ट में देरी नहीं होती
इस्लामाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि आम चुनाव में अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग होता तो परिणाम में देरी नहीं होती। राष्ट्रपति अल्वी ने एक्स हैंडल पर शनिवार शाम मुल्क के सामने अपने विचार साझा किए हैं।
अल्वी ने कहा है कि ईवीएम परिणाम में देरी के संकट को रोक सकती थीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अपने कार्यकाल में ईवीएम से चुनाव कराने की पुरजोर वकालत की थी। अगर इस बार चुनाव में ईवीएम का प्रयोग होता तो देश परिणामों में देरी से उत्पन्न होने वाले संकट से बच सकता था। राष्ट्रपति ने पार्टी के संघर्ष को याद करते हुए कहा है, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के लिए हमारे लंबे संघर्ष को याद रखें।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन