पाकिस्तान-चीन की दोस्ती वैश्विक शांति के लिए अपरिहार्यः शहबाज
इस्लामाबाद, 03 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि क्षेत्र और वैश्विक शांति एवं विकास के लिए पाकिस्तान-चीन की दोस्ती अपरिहार्य है। शहबाज ने चीन के राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात में ड्रैगन की प्रशंसा के कसीदे कसे। चीन के राजदूत ने शहबाज से सोमवार को भेंट की।
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार शहबाज शरीफ ने कहा कि चीन ने हर मुश्किल दौर में पाकिस्तान को बिना शर्त समर्थन दिया है। उन्होंने पाकिस्तान और चीन के बीच रणनीतिक संबंधों में लगातार सुधार और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को उन्नत करने के चीनी नेतृत्व के दृष्टिकोण की सराहना की। शरीफ ने सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, आधुनिक कृषि और अन्य क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग बढ़ाने की पाकिस्तान की इच्छा व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की कि पाकिस्तान और चीन के बीच दोस्ती वर्षों से कायम है और मजबूत बनी हुई है। दोनों देशों के बीच दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है। चीन ने हर चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान पाकिस्तान को अटूट समर्थन प्रदान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद