पाक गृहमंत्री, बलोच मुख्यमंत्री ने फ्रंटियर कोर के मुख्यालय का दौरा किया
क्वेटा (बलोचिस्तान), 16 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलोचिस्तान में विद्रोहियों एवं सरकार के बीच बढ़ते टकराव के बीच देश के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज़ बुगती के साथ पाकिस्तानी सेना की फ्रंटियर कोर के उत्तरी बलोचिस्तान मुख्यालय का दौरा किया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नक़वी ने बलोचिस्तान के बड़े भाग में स्थिति को नियंत्रित रखने एवं विद्रोहियों के दमन के लिए कोर के सैनिकों की सराहना की। इस मौके पर उत्तरी बलोचिस्तान मुख्यालय के प्रभारी महानिरीक्षक मेजर जनरल मोहम्मद आतिफ मुज़्तबा मौजूद थे। नेताओं ने मुख्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर बलोचिस्तान में विद्रोहियों के हाथों मारे गये सैनिकों के सम्मान में अक़ीदत के फूल चढ़ाए।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री बुगती ने भी तथाकथित आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए फ्रंटियर कोर के बलिदान की तारीफ की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बलोचिस्तान की प्रांतीय सरकार 'आतंकवाद' से लड़ने के प्रयासों में सुरक्षा बलों के साथ मजबूती से खड़ी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद