नेपाल के सोलुखुम्बु में दो हिमताल के फूटने से थेबे गांव हुआ तबाह
काठमांडू, 17 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के सोलुखुम्बु जिले के ग्राम थाबे में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ से पूरा गांव तबाह हो गया। हालांकि इस आपदा में किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति की अब तक कोई खबर नहीं है।
पर्यटन स्थल थेबे में एक भी घर सुरक्षित नहीं है। बाढ़ से अधिकतर घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। संभावित खतरे के मद्देनजर गांव में रहने वाले करीब 300 लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इन लोगों को पास के गांव के सामुदायिक भवन में और कुछ को विद्यालय के छात्रावास में ठहराया गया है। बाढ़ की चपेट में आने से थाबे पुलिस चौकी, होटल, लॉज, विद्यालय, स्थानीय प्रशासन कार्यालय और अन्य सभी प्रकार के सरकारी इमारतें ध्वस्त हो गई हैं।
बाढ़ प्रभावित इस गांव के हालात जानने के लिए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रक्षामंत्री रामवीर राई को भेजा है। शुक्रवार रात को खुद प्रधानमंत्री ने सोलुखुम्बु की प्रमुख जिलाधिकारी को फोन कर स्थिति का जायजा लिया था।
रक्षामंत्री राई ने स्थलीय निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि उस गांव के आसपास के पांच हिमताल में से दो के फूटने से ग्राम थाबे में बाढ़ आ गई है। हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करने गए रक्षामंत्री राई ने कहा कि अभी दो और हिमताल के फूटने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए आसपास के गांवों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / पवन कुमार